फर्जी क्राइम ब्रांच व पत्रकार बन कर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर करते लोगों के साथ ठगी
मेरठ। थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच और पत्रकार बनकर महिला से एक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला व पुरूष शामिल है। पकड़े गयचे अभियुक्तों के पास पुलिस ने नकदी बरामद की है। पकड़े अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं फर्जी क्राइम ब्रांच/मीडिया बनकर भयभीत कर ठगी करने वाले गिरोहों के विरुद्ध अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना टीपी नगर के नेतृत्व में, उप निरीक्षक महाराज सिंह एवं टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर नकदी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गत माह 26 जून को शिव हरि कॉलोनी निवासी संगीता के घर पर तीन पुरुष और तीन महिलाएं पहुंचे और स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी व पत्रकार बताते हुए जबरन घर में घुस गए। तलाशी के नाम पर पूरे घर की वीडियोग्राफी की गई और डस्टबिन में अपने साथ लाया गया । अवैध सामान छिपाकर, महिला को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर ₹2,00,000 की मांग की गई। वादिया द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उन्होंने ₹30,000 नकद जबरन ले लिए और शेष धनराशि “अपने आदमी दिनेश को देने“ की धमकी देकर चले गए। उक्त संबंध में वादिया द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया। पकडे गये अभियुक्तों में दिनेश निवासी मलियाना , सावित्री निवासी भोला राेड है। उनके पास से 3800 रूपये बरामद किए गए।
No comments:
Post a Comment