चरण सिंह लिसाड़ी गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनाेनीत
मेरठ। विश्व स्तरीय सामाजिक संगठन गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम, अंतरराष्ट्रीय महामंत्री व गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री आत्माराम परमार की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ चरण सिंह लिसाडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । डॉ चरण सिंह लिसाड़ी इससे पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं l
डॉ लिसाडी ने बताया कि गुरु रविदास विश्व महापीठ भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व भर में गुरु रविदास की वाणीयों व विचारों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास व आडम्बर को समाप्त कर सामाजिक समरसता, बौद्धिक विकास व राष्ट्र के एकता अखंडता के लिए कार्य करता है । इस मनोनायन पर पूर्व डीएसपी देव करण केन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जीवन लाल, पूर्व पार्षद जग रोशन सिंह, डॉ मनोज जाटव, पार्षद आनंद जाटव,प्रोफेसर एस. एस. गौरव, लीलापत एडवोकेट आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment