समलैंगिक संबंधों और तंत्र-मंत्र के चक्कर में दोनों बच्चों की हत्या
क्षेत्रवासी बोले आरोपी को मिले फांसी की सजा
मेरठ। सरधना क्षेत्र में दो किशाेरों अपरहरण कर हत्या के मामले पकड़े आरोपी ने कई ऐसे खुलासे किए है जिससे लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। आरोपी ने समलैंगिक संबंधों और तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो परिवारों के चिराग को बुझा दिया । लोगों ने ऐसे आरोपी फांसी की सजा की मांग की है।
बता दें सरधना क्षेत्र के नवाब गढी में असद नाम में एक आरोपी ने पहले तीन माह पूर्व रिहान की हत्या कर दी थी। जबकि उसने दूसरी हत्या उवेश की कर डाली। पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या समलैंगिक संबंधों और तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई। आरोपी ने हत्या करने से पहले दोनों बच्चों के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया।इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर गड्ढे में छिपा दिया। फिर उसके ऊपर ईंटें रख दीं। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक किशोर का शव मिल चुका है। जबकि दूसरे किशोर के कपड़े व बाल मिले है। जिसे जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- नवाबगढ़ी से 3 महीने पहले एक बच्चा रिहान लापता हुआ था। उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में लगी थी। 9 जुलाई को इसी इलाके से दूसरा बच्चा उवैश लापता हुआ था।पुलिस गुमशुदगी के बाद उसकी तलाश कर रही थी। जांच-पड़ताल के बाद 12 जुलाई को पुलिस ने इन दोनों बच्चों के पड़ोसी युवक असद को अरेस्ट किया है। उसने दोनों बच्चों की रस्सी से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है।
असद का कबूलनामा
असद ने बताया है कि उसने दोनों बच्चों पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव डाला, तो उन लोगों ने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने हत्या करके लाश छिपा दी। पुलिस आरोपी असद के घरवालों से भी पूछताछ कर रही है। रिहान की लाश बरामदगी के लिए भी टीमें लगी हैं।
No comments:
Post a Comment