स्कूल के बाहर महिला की स्कूटी और मंदिर के पास से स्प्लेंडर चोरी
मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से बाइक व स्कूटी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं।पीड़ितों ने मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गई बाइक की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना में मलियाना निवासी मीनू पुरी की स्कूटी चोरी हुई। वह अपनी बेटी को मवाना स्थित स्कूल छोड़ने आई थीं। स्कूल के बाहर स्कूटी खड़ी करते ही दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने स्कूटी की चाबी और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।मीनू ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।दूसरी घटना गांव खेड़ीपाटी के राहुल शर्मा के साथ हुई। उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक (नंबर UP15FN06835) मवाना के एक मंदिर के पास से चोरी हो गई। राहुल ने बताया कि उन्होंने मंदिर के पास बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद लौटे तो बाइक गायब थी। आसपास खोजने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला।
No comments:
Post a Comment