बेंगलुरु के व्यापारी से फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार
लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया, बेटे के अपहरण की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए मांगे
मेरठ।बेंगलुरु पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा, वंश सचदेवा, शीशपाल उर्फ मोंटी और रिजवान शामिल हैं।
मामला 8 जुलाई का है जब बेंगलुरु के शेषद्रिपुरम में रहने वाले एक प्लाईवुड व्यापारी को फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। उसने व्यापारी के बेटे का अपहरण करने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
जांच में पता चला कि यह साजिश बेंगलुरु के व्यापारी रफीक ने रची थी। उसका प्लाईवुड व्यापारी से लेन-देन का विवाद था। इसी कारण उसने अमित मरिंडा के साथ मिलकर फिरौती की योजना बनाई। अमित मरिंडा मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसका नेटवर्क मेरठ से दिल्ली होते हुए बेंगलुरु तक फैला हुआ है।
नौचंदी और मेडिकल थाने में अमित मरिंडा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर मेरठ आएगी। पुलिस पिस्टल की बरामदगी के लिए तलाश करेगी।
बोले अधिकारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि बेंगलुरु पुलिस को आरोपियों का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment