देहात में खुली क्रिकेट एकाडेमी
मेरठ। गुरुवार को हनी क्रिकेट ग्राउंड पर हवन पूजन कराकर भटीपुरा गढ़ रोड़ पर हनी क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया । जिसमें देहात शहर के बच्चों को ध्यान में रखते हुए हनी क्रिकेट एकेडमी खोली जा रही है।
कोच दीपक सिद्धू ने बताया कि गांव देहात में छुपा हुआ टैलेंट अब गांव तक ही सीमित नहीं रहेगा ,उनके टेलेंट को निखारा जाएगा जिससे देश का नाम रोशन कर सके। हनी क्रिकेट ग्राउंड में बच्चों की निखारने के लिए प्रैक्टिस मैच खिलाए जाएंगे। हनी क्रिकेट ग्राउंड का उद्धघाटन नितिन जी काजीपुर व हनी काजला जी ने फीता काटकर किया । दीपक सिद्धू ने बताया कि इस अवसर पर बब्बू काजीपुर ,अनुज खटाना,बॉबी ,तरुण भगत ,अमित ,संदीप जी ,विनीत काजीपुर , मंजीत सिंह ,मुनेश सिद्धू ,सोनू काजला व बींसपाल फौजी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment