लो फ्लोर बस ने महिला दरोगा का कुचला पैर
गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती
चालक व परिचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
मेरठ। रविवार को थाना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेगमपुल चौराहे के पास सवारियों से भर कर आ रही लो फ्लोर बस ने देहली थाने में तैनात एक महिला दरोगा को टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर कुचल गया। गंभीर अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही हादसे को अंजाम देकर भाग रहे चालक व परिचालक को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की ओर से चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हादसा रविवार सुबह का है। देहली गेट थाने में तैनात महिला दरोगा अंकुर वर्मा की कावड़ में ड्यूटी लगी थी। वह बेगम पुल पर ड्यूटी कर रही थी। तभी मेडिकल से सवारियों को लेकर आ रही लो फ्लोर बस ने महिला दरोगा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी महिला दरोगा के पैर को बस ने कुचल दिया। हादसा होता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला दरोगा को जमीन से उठाया। इसी बीच बस का चालक व परिचालक मौका देखकर वहां से भागने लगे । दोनो को भागता देख लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी।लोगों ने चालक व परिचालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम यशपाल निवासी इंचौली परिचालक ने अपना नाम विकास निवासी बिजनौर बताया। घायल महिला दरोगा को आनन फानन में प्राइवेट वाहन में डाल कर उपचार के लिए आंनद में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही देहली गेट के थाना कमलेश व सदर बाजार इंस्पेक्टर मुनेश कुमार शर्मा आनंद हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनके पैर का ऑपरेशन चल रहा है
No comments:
Post a Comment