नई बिजली दर के प्रस्ताव पर आयोजित हुई जन-सुनवाई

 नये प्रस्ताव को जनसुनवाई में किया गया विरोध 
 
मेरठ। उत्तर प्रदेश नियामक आयोग द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० की सकल विद्युत आवश्यकता (ए.आर.आर.) / टैरिफ वित्तीय वर्ष 2025-26, वार्षिक परफॉर्मेंस रिव्यू (ए.पी.आर.) वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा टू-अप वित्तीय वर्ष 2023-24 याचिका पर, जनसुनवाई का आयोजन अटल सभागार, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, रामगढ़ी,, में किया गया। जन सुनवाई में प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS), द्वारा माननीय आयोग के समक्ष, वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर, प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने डिस्कॉम की उपलब्धियों पर, विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिये बेहतर विद्युत सुविधाएं एवं डिस्कॉम के सत्त विकास के लिये राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने के लिए, ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। ए.टी. एण्ड सी. हानियों में 11.91 प्रतिशत एवं डिस्ट्रीब्यूशन लॉस में 11.18 प्रतिशत की कमी आई है। बिलिंग एफिशियन्सी एवं कलेक्शन एफिशियन्सी को इंप्रूव किया गया है। समय पर व सही बिल सुनिश्चित करने के लिये, प्रोब-बिलिंग, एम०आर०आई० बिलिंग, ए.एम.आर. बिलिंग, स्मार्ट मीटरिंग इम्प्लीमेंटेशन अपनाकर बिलिंग क्वालिटी को इम्प्रूव किया गया है। जनसुनवाई मे प्रबंध निदेशक ने बताया कि डिस्कॉम के अंतर्गत ई-ऑफिस प्रणाली को सफलता पूर्वक गो-लाईव कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को सुलभ और समयबद्ध विद्युत सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी उन्होंने बताया कि यह पहल फाईल कार्यों मे तेजी लाने और पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। ई-फाईल प्रणाली लागू होने से पत्रावली के निस्तारण में तेजी आऐगी।


जन-सुनवाई में प्रबन्ध निदेशक ने डिजिटल प्रो-औद्योगिकी के संबंध में विस्तार से, जानकारी दी, उन्होंने बताया कि डिस्कॉम की कार्यशैली मे डिजीटल प्रो-औद्योगिकी का समावेश किया जा रहा है। फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम को, डिस्कॉम के अंतर्गत लागू किया गया है, यह प्रणाली कर्मचारियों की उपस्थिति को दर्ज करने के लिये चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करेगी जिससे अधिक कुशल और सुरक्षित उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी। इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं द्वारा विद्युत सुदृढीकरण के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रबन्ध निदेशक द्वारा माननीय आयोग के समक्ष पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० की सकल विद्युत आवश्यकता (ए.आर.आर.) / टैरिफ वित्तीय वर्ष 2025-26, वार्षिक परफॉर्मेंस रिव्यू (ए.पी.आर.) वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा ट्र-अप वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़ों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

इस दौरान डिस्कॉम के मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद आदि जनपदों के उपभोक्ताओं व अन्य संबंधित संस्थाओं ने अपने सुझाव / मतों को माननीय आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया।  आयोग ने आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये सुझाव / मतों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा, अंत मे एन. के. मिश्र निदेशक (तकनीकी) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई में  उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन  अरविंद कुमार, निदेशक (यू.पी.ई.आर.सी)  सुमित कुमार अग्रवाल, सदस्य (यू.पी.ई.आर.सी.) डॉ. संजय कुमार सिंह,  सरबजीत सिंह ढींगरा, निदेशक टैरिफ (यू.पी.ई.आर.सी), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के  संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एन.के. मिश्र निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त),  आशु कालिया निदेशक (का. एवं प्रशा) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts