शिक्षक नेताओं ने किया जनसंपर्क


औरंगाबाद।लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच के प्रत्याशियों ने  बुलंदशहर जनपद के अमर सिंह कॉलेज लखावटी, आईपी कॉलेज बुलंदशहर एवं डी पी वी एस कॉलेज अनूपशहर में अपने पैनल के साथ मुटा कार्यकारिणी के चुनाव 2025 के लिए जनसम्पर्क किया l
अमर सिंह कॉलेज लखावटी के प्रो.  वीरेंद्र सिंह चौधरी ने लोकतांत्रिक शिक्षक मंच के पैनल का  गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और सभी शिक्षक साथियों  डॉ. प्रमोद मौर्या, डॉ. संदीप चौहान, डॉ. रामचंद्र, डॉ.  एके शर्मा, डॉ. सिराज उद्दीन, डॉ. सचिन कुमार जैन, डॉ. अभिषेक एवं डॉ. हरेंद्र सिंह आदि ने पूरे पैनल को समर्थन दिया और पूरे पैनल को विजयी बनाने का आश्वासन दिया l आई पी कॉलेज बुलंदशहर में डॉक्टर अरविन्द कुमार शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने भी पूरे पैनल का स्वागत किया और पैनल को अपनी शिक्षक इकाई का पूर्ण समर्थन दिया l
आईपी कॉलेज के शिक्षक डॉ. प्रीती चौधरी, डॉ दीपक यादव, डॉ चारु शर्मा,  डॉ प्रियंका चौधरी  डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ पूनम पालीवाल, डॉ छाया चौधरी ने भी लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच के पैनल को अपना समर्थन  प्रदान किया l
डीपीवीएस कॉलेज अनूपशहर में भी  लोकतांत्रिक शिक्षक मंच  के पैनल का  प्रो. पीके त्यागी ने स्वागत किया  और शिक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ अलोक कुमार, डॉ सोहन आर्या, प्रो सीमांत दुबे, डॉ हरेंद्र कुमार, हिमांशु कुमार एवं डॉ दीक्षित कुमार ने अपना अपना समर्थन एवं सहयोग पूरे पैनल को प्रदान किया और पैनल के पक्ष में वोट करने का आश्वासन दिया l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts