कांवड़ खंडित होने पर डॉक्टर दंपति का हंगामा, गिरफ्तारी की मांग
मेरठ। बहसूमा बाईपास तिराहे पर कांवड़ खंडित होने पर नाराज़ दंपति ने जाम लगा दिया। इस दौरान दंपति ने कांवड़ खंडित करने वाले बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। हंगामा कर रहे डॉ. माही और उनके पति ने जाम लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
कांवड़ यात्रा के दौरान बहसूमा में एक बार फिर आक्रोश का माहौल बन गया। जब हस्तिनापुर निवासी डॉक्टर दंपति कांवड़ खंडित करने वाले बाइक सवार की गिरफ्तारी न होने पर दोबारा सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जाता है कि रविवार शाम को थाने के सामने कलश कांवड़ लेकर जा रहे डॉ. माही और उनके पति राहुल की कांवड़ को अज्ञात बाइक सवार ने साइड मारी थी। जिससे कांवड़ पर रखी गंगाजल की कैन से जल छलक गया और कांवड़ खंडित हो गई। घटना से कांवड़ियों में रोष फैल गया और स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। काफी देर की गहमागहमी के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और गंगाजल उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर मामला शांत किया था।
दंपति ने रात कस्बे के दक्षिणी छोर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में विश्राम किया। सोमवार दोपहर तक भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर डॉ. माही और उनके पति ने बाईपास स्थित अंबेडकर तिराहे पर दोबारा जाम लगाने की कोशिश की। कांवड़ियों की टोली ने भी उनका साथ दिया, जिससे क्षेत्र में फिर तनाव का माहौल बन गया।सूचना पर थाना प्रभारी इंदु वर्मा मौके पर पहुंचीं और डॉ. माही से बातचीत की। उन्होंने चार दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और लिखित तहरीर देने को कहा।
No comments:
Post a Comment