हंगामे के साथ शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की नारेबाजी, विमान हादसे पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
नई दिल्ली (एजेंसी)।संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विपक्ष की नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में विपक्षी नेता, ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की है। सत्र शुरू होने के बाद विपक्षी नेता तख्तियां लेकर वेल में आ गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांत होकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन वे लोग नहीं माने। विपक्षी नेता ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सरकार ने भी कहा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के मामले पर हमले सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। इस मामले पर क्या हुआ, यह सरकार को सदन में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सरकार ने जो बातें कही, उस पर पूरी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत-पाक सैन्य संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 बार बयान दे चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि सीजफयार मैंने करवाया है। ये युद्ध जो रुका है, वो मेरी वजह से हुआ। इस पर सरकार स्पष्टीकरण दे।
सरकार चर्चा को तैयार: नड्डा
इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती है। हम चर्चा करेंगे। हर तरीके से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स देश के सामने रखेगी।अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर राज्यसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जवाब दिया है। नायडू ने कहा कि हादसे के बारे में पूरी सच्चाई जांच की अंतिम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुसार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय व विदेशी मीडिया अपनी-अपनी कहानियां और नजरिया दिखा रहे हैं। सरकार सिर्फ सच्चाई पर टिके रहना चाहती है। सरकार किसी का पक्ष नहीं ले रही है।
No comments:
Post a Comment