दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के घर लूट की कोशिश, तीन बदमाश गिरफ्तार
मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और डकैती के प्रयास में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मवाना कस्बे के आदर्श नगर स्थित एक सर्राफा व्यापारी के घर की है, जहां तीन युवकों ने हथियारों के बल पर घुसकर लूट की कोशिश की थी।
पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे पिंक सिटी कॉलोनी के पास से बिट्टू (20 वर्ष), वंश शर्मा उर्फ पासा (20 वर्ष) और चुन्नू कुमार (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। ये तीनों थाना मवाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तलाशी में बिट्टू जाटव के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस, वंश शर्मा के पास से तमंचा 315 बोर और दो कारतूस तथा चुन्नू कुमार के पास से एक चाकू बरामद हुआ।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने भैंसा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में सर्राफा व्यापारी पंकज के घर में लूट और डकैती के इरादे से हमला किया था। व्यापारी के घर में उस समय उनकी पत्नी गुंजन, पुत्र काव्य और पुत्री श्रद्धा मौजूद थे। आरोपियों ने घर में घुसते ही हथियारों से धमकाया और परिवार से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने फायरिंग भी की, जिससे दहशत फैल गई।शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment