नेत्र रोग विभागाध्यक्ष को नोएडा में गुरु सम्मान पुरस्कार से सम्मानित
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह को नोएडा के आई केयर हॉस्पिटल में आयोजित यंग आप्थाल्मालॉजिकल सोसायटी इंडिया द्वारा आयोजित शिक्षक कार्यक्रम में परा-स्नातक छात्रों ने शिक्षण में उनके योगदान हेतु “गुरु सम्मान पुरस्कार” से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में परा-स्नातक छात्रों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं भविष्य में नेत्र रोग से संबंधित अवसर छात्रों के लिए उपलब्ध है , के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसका लाभ परा-स्नातक छात्रों को आगामी भविष्य में अवश्य होगा।इस अवसर पर डॉ लोकेश कुमार सिंह ने परा-स्नातक छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त उपलब्धि हेतु डॉ लोकेश कुमार सिंह को मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment