छावनी क्षेत्र के प्रतिबंधित एरिया में बिना नेम प्लेट,तख्ती लगायें प्रवेश किया तो होगी सख्त कार्यवाही 

कैंट प्रशासन ने औघड़नाथ मंदिर के आसपास फूल प्रसाद व पटरी पर सामान विक्रेताओं हटाया 

 मेरठ। सुरक्षा को लेकर छावनी क्षेत्रों में प्रतिबंधित इलाकों में फल सब्जी व अन्य सामग्री बेचने के लिए ठेले व दो व तीन पहिया वाहनो के इस्तेमाल पर पहचान हेतु नाम आधार व मौबाइल नंबर प्लेट लगाना जरूरी है। यह निर्देश कैंट बोर्ड सीईओ द्वारा जारी किए गए हैं इसका पालन नहीं किया गया तो होगी कार्रवाई।

   बीते मंगलवार को कांवड़ यात्रा को लेकर पुख्ता सुरक्षा दृष्टि के एवं प्रतिबंधित एरिया के अंतर्गत कैंट क्षेत्र में औघड़नाथ मंदिर के आसपास फूल प्रसाद के ठेलों पर नेम प्लेट न लगाएं को लेकर को सख्त कदम उठाए गए मौके से ठेले वालों को खदेड़ा गया और सामान जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान सीईओ जाकिर हुसैन भी मौके पर मौजूद रहे। राजस्व विभाग अधिक्षक राजेश जॉन व स्टाफ द्वारा पहचान हेतु ठेलों पर तख्ती न लगाएं जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी उन्होंने बताया छावनी क्षेत्र के प्रतिबंधित एरिया में औघड़नाथ मंदिर माल रोड व अन्य सेना क्षेत्र में रेहड़ी ठेला पर फल सब्जी व अन्य सामग्री बेचने वाले लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की वह अपना नाम मोबाइल नंबर व आधार नंबर की एक बड़ी प्लेट लगायें न लगाएं जाने पर कैंट एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts