जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईपीएस 

 फाइनल मुकाबले में  इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने टैप्स को हराया 

 मेरठ। खेल निदेशालय के तत्वावधान में तोपखाना में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ फुटबॉल एसो. के जिलाध्यक्ष गौरख सिंह ने खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त कर किया। 

प्रथम मैच पहला मैच एसडी सदर बनाम जिनियस फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया।  मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। मैच टाईम में दोनो टीमाे  का स्कोर 1-1 से बराबर रहा। फैसला ड्राई बकैर द्वारा हुआ जिसमें  जिनियस फुटबॉल ने 4-2 से विजय प्राप्त करके सेमिफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच पीएस रेड बनाम स्पोर्टस स्टेडियम के बीच खेला गया। जिसमें पीएस रेड ने मैच  को 2-0 से जीता। तीसरा मैच टैप्स स्कूल बनाम स्पोर्टस सेलाडम के बीच खेला गया।जिसमे टैप्स स्कूल ने  3-0 से अपनी जीत दर्ज करके सेमीफाइन में जगह बनाई। चौथा मैच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनाम केवी लाइन के बीच खेला गया। मैच के दस मिनट बाद ही आईपीएस के आंनद ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 14 मिनट बाद आदित्य ने दूसरा गोल कर निर्णायक बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में, अपनी टीम को 1 गोल कर 3-0 बढ़त दिला दी।  दिलाकर, विवान ने एक-एक गोल कर टीम को 5-0  जीत दिलाई । 

 पहला सेमीफाइनल जिनियस क्लब बनाम टैप्स के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनो टीमों ने संघर्षपूर्ण मुकाबला बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में टैप्स ने गोल कर 1-0 की बढ़त बनायी। अंत में जिनियस ने बराबर करने के लिए काफी संघर्ष किया। लेकिन टैप्स को फाइनल में जाने से नहीं रोक पायी। दूसरा सेमीफाइल मुकाबला इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनाम जफर स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें आईपीएस के जयप्रित ने पांच मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। दूसरा गोल भी आठ मिनट बाद जसप्रित ने किया। तीसरा गोल आदित्य ने किया। जसप्रित ने तीसरा गोल कर टीम को 4-0टीम को विजय दिला फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मुकाबला आईपीएस बनाम टैप्स के बीच खेला गया। आईपीएस की ओर से जसप्रित ने गोल कर दूसरा गोल आंनद ने किया। दूसरे हाफ में दोनो टीमों के बीच राेमांचकारी मुकाबला देखने को मिला। अंत में आईपीएस विजेता बना।  इस अवसर पर   एसाे. के जिला अध्यक्ष गौरव सिंह व जिला उपाध्यक्ष  रीचा सिंह, एंव अनीता चौधरी और जिला सचिव ललित पंत जी, डीएसओ उस अवसर पर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts