ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने खेल मंत्री से की मुलाकात

क्रिकेट स्टेडियम एवं छात्रावास को अन्यत्र स्थानांतरित न किये जाने की मांग की

मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने बुध्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद यादव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर जनपद मेरठ में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित क्रिकेट  स्टेडियम एवं छात्रावास को अन्यत्र स्थानांतरित न किये जाने की मांग की।

 सोमेन्द्र तोमर ने खेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि मेरठ जनपद जिसे खेलों की नगरी के रूप में देशभर में ख्याति प्राप्त है, ने अब तक क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी देश को दिए है। वर्तमान में जनपद मेरठ में स्थित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम और खिलाड़ियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था है, जो वर्षो से इस क्षेत्र के खिलाडियों के प्रशिक्षण एवं विकास का केन्द्र रहा है। यदि इन सुविधाओं को मेरठ से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाता है, तो इससे न केवल यहां खेल की प्रतिभाओं को काफी नुकसान पहुचंेगा अपितु यह कदम मेरठ की खेल विरासत के साथ अन्याय भी होगा। मेरठ की ऐतिहासिक खेल पृष्ठभूमि, स्थानीय खिलाड़ियों की सुविधाओं और संभावित भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए क्रिकेट स्टेडियम एवं छात्रावास को यथास्थान बनाने रखना अत्यन्त आवश्यक है।खेल मंत्री गिरीश चन्द यादव ने पूरे विषय को ध्यानपूर्वक सुना और जनपद मेरठ में खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों को समायोजित करने हेतु आश्वासत किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts