इनर व्हील क्लब मेरठ यूथ विंग्स ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- साईं चैरिटेबल ट्रस्ट, गंगानगर में अनुभवी चिकित्सकों ने की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच
मेरठ। इनर व्हील क्लब मेरठ यूथ विंग्स द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य की देखभाल हेतु साईं चैरिटेबल ट्रस्ट, गंगानगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुभवी चिकित्सकों, नर्सों और स्वयंसेवकों की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक जांच कर उपचार किया व दवाएं आदि उपलब्ध कराईं।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ आईआईएमटी विवि संस्थापिका सौरभ गुप्ता और इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृद्धजनों को नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है ताकि समय रहते उपचार प्रदान करा पाना संभव हो। इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की अध्यक्ष पियांशु अग्रवाल एवं सचिव पल्लवी जैन ने कहा कि हमारे समाज को मजबूती हमारे बड़ों से ही मिलती है और उन्हें ही लोग वृद्धाश्रम में छोड़ रहे हैं। यह बात बहुत ही चिंताजनक और हताशा से भरी हुई है।
इस शिविर में डॉक्टर सक्षम, डॉक्टर प्रेरणा चौधरी आदि ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में शिखा अग्रवाल, राधिका मित्तल, मानवी जैन, पलकी जैन और मानसी ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर न केवल चिकित्सीय सहायता प्रदान करते हैं बल्कि वृद्ध जनों के लिए स्नेह और सम्मान की भावना भी जागृत करते हैं।
No comments:
Post a Comment