विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस पर बैठक का आयोजन 

सभी नागरिकों से इस अपराध के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया

 मेरठ।  विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के उपलक्ष में संस्था जनहित फाउंडेशन मेरठ व थाना ए.एच.टी. के सहयोग सें एक जागरूकता बैठक का आयोजन पुलिस लाइन मेरठ के सभागार में किया गया। 

 बैठक दो चरणों में की गयी प्रथम चरण में बैठक की अध्यक्षता एस.पी. क्राइम  अवनीश कुमार  ने की इस बैठक में जनपद मेंरठ के सभी थानों के बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग व चाइल्डलाइन उपस्थित रहे। बैठक में एस.पी क्राइम ने उपस्थित सभी लोंगों को मानव दुर्व्यापार कें कारणों से अवगत कराया और उसकों रोकने के लिए कहा कि मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है जो हमारे समाज के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अपराध के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

बैठक के दूसरे चरण की अध्यक्षता सी.ओं. सोमिया अस्थाना ने की इस बैठक में जनपद मेरठ के स्कूल अध्यापक व बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में सी. मैडम द्वारा उपस्थित सभी लोगो को इस दिवस की महत्वता के विषय में बताया गया और कहा गया कि यदि आपको को भी बच्चा या बडा व्यक्ति किसी भी संदिग्ध अवस्था में मिलता है तो आप उसकी सूचना पुलिस को दें। क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे मामले समाने आते है कि कोई भी अपराधी किसी को भी बहला फुसलाकर ले आता है और बेच देता है। संस्था जनहित फाउंडेशन इस क्षेत्र में पिछले 2 दशकों से कार्य कर रही है। आप सभी को अपनें स्कूल में भी जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर कराते रहना चाहिए क्योकि इस विषय के प्रति जागरूकता एक अहम साधन है।अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी पखवाड़े का बुधवार को  इस कार्यक्रम के साथ ही समापन हुआ जो 15 जुलाई से आज 30 जुलाई तक चलाया जा रहा था


No comments:

Post a Comment

Popular Posts