कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बीजेपी पर उठाए सवाल

कहा – उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की वजह बताए सरकार

नई दिल्ली (एजेंसी)।देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ कारणों को इसके पीछे की वजह बताया लेकिन इसके बावजूद उनके इस्तीफे को लेकिन इसके बावजूद इसे लेकर सियासत की जा रही है। विपक्ष लगातार अचानक धनखड़ के पद छोड़ने पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे के पीछे स्वास्थ कारण नहीं लगते है। ऐसे में सरकार को जवाब देना चाहिए कि उपराष्ट्रपति ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है।
विपक्षी नेताओं का कहान है कि धनखड़ ने सिर्फ स्वास्थ समस्याओं के चलते ही अपना पद नहीं छोड़ा है बल्कि इसके पीछे कोई अन्य कारण है, जो देश को पता होना चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया। इसके पीछे क्या वजह है। उन्होंने आगे कहा कि, हमें तो लगता है दाल में कुछ काला है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts