देश को जल्द मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, चुनाव आयोग ने शुरू की प्रक्रिया

नई दिल्ली (एजेंसी)। निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू की। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दोनों सदनों के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल का गठन करने की शुरूआत कर दी है। नियमों के अनुसार, अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव जितनी जल्दी हो सके होना चाहिए। धनखड़ ने अपने पाँच साल के कार्यकाल में से दो साल शेष रहते हुए पद छोड़ दिया। लेकिन उनके उत्तराधिकारी को पूरे पाँच साल का कार्यकाल मिलेगा, न कि केवल शेष कार्यकाल।
चुनाव आयोग ने 23 जुलाई के अपने प्रेस नोट में कहा कि गृह मंत्रालय ने धनखड़ के इस्तीफे की विधिवत सूचना दे दी है। इसमें कहा गया है, "तदनुसार, [चुनाव आयोग] ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। तैयारी पूरी होने पर, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी।" इसमें कुछ पूर्व-घोषणा गतिविधियों की सूची दी गई है, जो शुरू हो चुकी हैं, जैसे कि निर्वाचक मंडल की तैयारी, जिसमें संसद के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल हैं, तथा रिटर्निंग अधिकारियों को अंतिम रूप देना।
पूर्व मंत्री और राज्यपाल रहे धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद रिक्त हो गया। हालांकि, संसद सत्र के दौरान राज्यसभा के सभापति के रूप में उनके कर्तव्यों का निर्वहन उपसभापति हरिवंश कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति स्वाभाविक रूप से उच्च सदन के सभापति होते हैं। धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफा दे दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts