बिहार के सीतामढ़ी का कासिम दौराला के दादरी गांव के मंदिर में कृष्णा बन कर रह रहा था 

शक होने पर पूछताछ में हकीकत सामने आयी ,जांच में जुटी पुलिस 

मेरठ। दौराला पुलिस ने दादरी गांव के एक मंदिर से   बिहार के सीतामढ़ी के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो पिछले छह महिने से शिव मंदिर में कृषणा पूजा पाठ कराता था। कडाई से पूछताछ करने पर युवक की पहचान हो पायी है। इस बात को लेकर हिंदू संगठनों में काफी राेष है ।पुलिस ने बिहार पुलिस से सम्पर्क सांध कर उसके बारे में जानकारी मांगी है। 

बुधवार को अचानक ग्रामीणों को उस पर शक हुआ। इसके बाद गांव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में सारा मामला खुल गया। बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला (35) कासिम एक शिव मंदिर में 6 महीने से रह रहा था।ग्रामीणों को जब उस पर शक हुआ तो पूछताछ की गई। तब उसकी असली पहचान सामने आई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई। मामले की सूचना हिंदू संगठन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी को दी।आदेश चौधरी अपनी टीम के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मेरठ में स्पष्ट किया था कि कोई भी अपनी पहचान न छिपाए।



चौधरी ने कहा कि कुछ लोग कांवड़ियों के भेष में यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं। यह मामला भी उसी से जुड़ा है। साधु के भेष में रहकर धर्म का अपमान किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सचिन गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि दादरी के  शिव मंदिर में एक युवक को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया है। उस पर मंदिर में चढ़ावे के पैसे चोरी करने का आरोप है। अभियुक्त के पास जाली दस्तावेज मिले है। जिससे साफ हो गया है। हिंदू बन कर वह मंदिर में पूजा अर्चना करा था। उसे कोर्ट में पेश कर जेलभेज दिया गया है। 

 वही इस मामले में गुरूवार को हिंदूवादी संगठनों ने शहर व देहात के सभी मदिरों के पुजारियो की जांच करने की मांगकी है। जिससे पता चल सके कि कोई मुस्लिम तो हिंदू के वेष में मंदिरों मे पूजा अर्चना तो नहीं करा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts