कार में महिला संग रंगरेलिया मनाते पकड़ै गये भाजपा नेता
वीडियो वायरल होने पर पार्टी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित
बुलंदशहर।गोंडा के बाद अब बुलंदशहर में भाजपा नेता महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।शुक्रवार शाम शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान के पास अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को लोगों ने कार में एक महिला के साथ पकड़ लिया। भीड़ देखकर अंडर गारमेंट पहने राहुल कार से बाहर निकला।मोबाइल कैमरा ऑन देख लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। कहा- वीडियो मत बनाओ, मुझे यहां से जाने दो। साथ में मौजूद शादीशुदा महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती रही।इसका वीडियो आज सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पार्टी ने राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल बाल्मीकि फरार हो गया।
शुक्रवार शाम गांव केलावन स्थित श्मशान के पास लोगों ने एक कार खड़ी देखी। काफी देर तक कार खड़ी रही तो लोगों को शक हुआ। पास जाकर चेक किया तो कार में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में बैठे थे। लोग मोबाइल का कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने लगे।शोर मचाते हुए कार के गेट पर धक्का मारकर दोनों को बाहर बुलाया। युवक कार से बाहर आया, तब पता चला कि वो BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि है। शादीशुदा महिला भी कार से निकली और दुपट्टे से चेहरा छिपाने लगी।लोगों को वीडियो बनाते देख राहुल वाल्मीकि माफी मांगने लगा। कहा- मेरा वीडियो मत बनाओ, मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, लेकिन लोग शोर मचाकर वीडियो बनाते रहे।केलावन गांव के ग्राम प्रधान उमेश ने बताया कि संदिग्ध गाड़ी देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे। वहां कार में एक युवक और एक महिला को देखकर शोर मचाया। तब मैं मौके पर पहुंचा। कार के अंदर भाजपा नेता आपत्तिजनक हालत में था।
भाजपा नेता का 34 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें भाजपा नेता राहुल शर्ट और अंडर वियर पहने नजर आ रहा। वो हाथ जोड़कर लोगों से मोबाइल बंद करने की मिन्नतें कर रहा है। साथ में मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। किसी तरह माफी मांगकर भाजपा नेता वहां से अपनी महिला मित्र के साथ निकल गया।
जिलाध्यक्ष बोले- पार्टी ने किया निष्कासित
भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया - वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया नेता राहुल है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इधर, शिकारपुर पुलिस का कहना है कि वीडियो को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शादीशुदा है भाजपा नेता राहुल, परिवार में पत्नी और 2 बच्चे
भाजपा नेता राहुल (35) 6 भाइयों में सबसे बड़ा है। उसने इंटर तक पढ़ाई की है, नेतागिरी करता है। राहुल की शादी 2014 में हुई थी। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। पिता ठेकेदार हैं। राहुल की करतूत पर परिवार को कोई शख्स कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पड़ोसियों ने बताया- राहुल कल रात मोहल्ले में दिखा था। इसके बाद वो नजर नहीं आया। वो रात को ही दिल्ली निकल गया, वहां से मुंबई भागने की चर्चा है।
No comments:
Post a Comment