सीसीएसयू में शिक्षको ने बनाया 'लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच'

यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा

 मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि के अतिथि भवन में रविवार को महाविद्यालयों के शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और एक नए मंच 'लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच' (डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट) का गठन किया गया। शिक्षकों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि भविष्य में मूटा के सभी चुनाव इसी मंच के नेतृत्व में लड़े जाएंगे।

बैठक में मूटा चुनाव के लिए दो प्रमुख पदों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अजेंद्र शर्मा (एन.ए.एस. कॉलेज, मेरठ) और महामंत्री पद के लिए डॉ. कौशल प्रताप सिंह (मेरठ कॉलेज, मेरठ) को चुना गया। मंच ने यह भी तय किया कि शेष पदों के लिए प्रत्याशियों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इस मंच में प्रो. प्रवीण दुबलिश, प्रो. संजीव त्यागी, प्रो. नितिन कुमार, डॉ. स्नेहवीर पुंडीर, डॉ. विक्रमदित्य, प्रो. हरिशंकर राय, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. अशोक कुमार जैसे वरिष्ठ शिक्षक शामिल हैं।

बैठक में शामिल हुए शिक्षक

बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. योगेंद्र विकल, प्रो. गौतम बैनर्जी, डॉ. विलियम, प्रो. राजपाल सिंह, प्रो. हितेंद्र यादव सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने मंच के गठन और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों का कहना है कि यह मंच विश्वविद्यालय में शिक्षकों के हितों की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।

लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच का उद्देश्य

'लोकतान्त्रिक शिक्षक मंच' का गठन शिक्षकों के बीच एकता और पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। मंच के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि शिक्षकों की आवाज को मजबूती मिले और विश्वविद्यालय प्रशासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो। इस मंच के गठन से मूटा चुनाव में नई ऊर्जा और संगठनात्मक ताकत आने की उम्मीद है।

आगे की रणनीति

शिक्षकों ने बैठक में यह भी तय किया कि मंच जल्द ही अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगा और चुनावी अभियान को तेज करेगा। मंच के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से अपील की है कि वे इस पहल का समर्थन करें और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts