एमडीए क्रेन चालक की मौत में बिल्डर व पार्टनर पर गैर इरादतनप हत्या को मुकदमा दर्ज 

 मेरठ । लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मदीना कॉलोनी फेस-2 में एक दुखद घटना सामने आई है। एमडीए की टीम जब अवैध निर्माण और बिजली के खंभे हटाने पहुंची, तब क्रेन चालक छोटेलाल की मौत हो गई।

घटना सोमवार सुबह की है। एमडीए की टीम राशिद मालिक की अवैध कॉलोनी में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। टीम में दो जूनियर इंजीनियर समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। क्रेन चालक छोटेलाल ने जब बिजली की लाइन काटने के लिए क्रेन को ऊपर उठाया, तभी वह 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकरा गई।इस हादसे में क्रेन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन पर मौजूद परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जांच में सामने आया कि एमडीए के अधिकारियों ने बिजली विभाग को सूचना दिए बिना ही कार्रवाई शुरू कर दी थी।एमडीए अधिकारियों ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने जमीन मालिक राशिद मालिक और उसके पार्टनर अनिल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts