कांवड़ मार्गों पर बसें बंद, स्कूलों में ताले-हाईवे वन वे

 10 मिनट के सफर में लग रहा एक घंटा

 मेरठ।कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ में 24 जुलाई तक सभी इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसें बंद कर दी गई हैं। शहर के स्कूल 23 जुलाई तक बंद रहेंगे और दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वन-वे व्यवस्था के बावजूद पहले ही दिन 4 किमी लंबा जाम लग गया

कांवड़ यात्रा जैसे विशाल आयोजन के बीच मेरठ शहर में कई मोर्चों पर व्यवस्था चरमरा गई है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने 24 जुलाई तक सभी इलेक्ट्रिक और वोल्वो बस सेवाएं बंद कर दी हैं, जबकि 23 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।


दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए सोमवार सुबह से वन-वे कर दिया गया। इसका असर यह हुआ कि पहले ही दिन व्यवस्था धड़ाम हो गई। मोदीपुरम से लेकर मेरठ बाइपास परतापुर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। मंगलवार को भी सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही।

पहले दिन मोदीपुरम में करीब चार किमी तक वाहन जाम में फंसे रहे। जाम के कारण दिनभर वाहन रेंगते रहे। बाईपास पर लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा भी रोहटा रोड पर जाम में फंस गए। हालांकि जाम खुलवाने में पुलिसकर्मी जुटे रहे, लेकिन शाम तक लोग जूझते रहे।

रोडवेज बसों को वाया मवाना-मीरापुर चलाया

मेरठ-मुजफ्फरनगर के बीच रोडवेज बसों को संचालन भी सोमवार से बंद कर दिया गया है। मेरठ कमिश्नरी और सोहराब गेट डिपो से रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। बसें वाया मवाना, मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जाएंगी। इसी मार्ग से आएंगी। हरिद्वार जाने वाली बसें वाया बिजनौर होकर जाएंगी। नोएडा, दिल्ली जाने वाली बसें वाया हापुड़ होकर जाएंगी।

 

मेरठ बाइपास से चल रही शामली, बड़ौत-बागपत की बसें

अब शिवरात्रि तक कंकरखेड़ा बाईपास से शामली, करनाल, कुरुक्षेत्र के लिए, रोहटा रोड बाईपास से बड़ौत के लिए और बागपत बाईपास से बागपत, सोनीपत, पानीपत, करनाल के लिए बसें मिलेंगी।


17 से हाईवे पर सभी वाहनों का संचालन बंद होगा

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया अब 16 जुलाई रात तक हल्के और मध्यम वाहन (मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की दिशा में) एनएच-58 की बांयी लेन पर टूवे (आने-जाने की दिशा) में चलेंगे, जबकि इस मार्ग की दाहिनी लेन हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी।


17 जुलाई से 24 जुलाई तक एनएच 58 पर हरिद्वार-मुजफ्फरनगर-मेरठ की दिशा में हल्के और मध्यम वाहन नहीं चलेंगे। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई की रात 12 बजे से 24 जुलाई की रात 12 बजे तक एनएच-58 मेरठ से हरिद्वार की ओर तथा गाजियाबाद से मेरठ की ओर सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित होगा। 


कांवड़ियों की संख्या कम...फिर भी कर दिया वन-वे

हाइवे पर अभी कांवड़ियाें की संख्या काफी कम है। जो भी कांवड़िये हरिद्वार के लिए जा रहे हैं उन्होंने गंगनहर की पटरी वाला रास्ता चुना है। शहर के मार्ग का कम ही कांवड़िये आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने हाईवे को वन-वे कर दिया है। जबकि हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या में 16-17 जुलाई से इजाफा होगा और शिवरात्रि तक लाखों की संख्या में कांवड़ियां गुजरेंगे। मगर अभी संख्या कम होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने हाईवे को वन-वे कर दिया। जबकि शिवरात्रि के एक सप्ताह पहले ही हाईवे को वन वे किया जाना चाहिए था।

प्रशासन ने शहर और आसपास के कस्बों तक चलने वाली सिटी ट्रांसपोर्ट की इलेक्ट्रिक और वॉल्वो बसों को सोमवार सुबह 24 जुलाई तक बंद कर दिया। सोमवार सुबह से ही ये बसें सड़क पर दौड़ने की बजाय हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर बस अड्डे पर खड़ी हो गई। महानगर बस सेवा बंद होने के बाद से सैंकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है। इतना ही नहीं ई-रिक्शा आदि वाहनों में अधिक किराया देकर सफर तय करना पड़ रहा है।

महानगर बस सेवा के बेड़े में 51 इलेक्टि्रक और आठ वोल्वो बस हैं। जिनको लोहियानगर और सोहराबगेट डिपो से संचालित किया जाता है। मेरठ महानगर बस सेवा की इलेक्टि्रक बसें लोहियानगर बस अड्डे से सिटी स्टेशन, सरधना, किला परीक्षितगढ़, मवाना, हस्तिनापुर, शाहजहांपुर आदि के लिए चलती हैं। 

अब कांवड़ यात्रा के दौरान इन बसों के चक्के जाम हो गए हैं। कारण है कि शहर की सड़कों पर भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इन बसों के यात्रियों को अब एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा, थ्री-व्हीलर का सहारा लेना पड़ रहा है।

शहर की सड़कों पर एक साइड चलेंगे हल्के वाहन

कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने शहर ही नहीं बल्कि अधिकतर सभी सड़कों को बल्लियां लगाकर वन वे कर दिया है। सड़के की एक साइड को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया है।

दूसरी साइड शहर की जनता के लिए खुली है, लेकिन वाहनों के लिए नहीं। प्रशासन की तरफ से कुछ वाहनों के पास भी जारी किए जाते हैं। हालांकि उस पास स्पष्ट लिखा होता है कि पास का इस्तेमाल कांवड़ मार्ग को छोड़कर अन्य मार्ग पर किया जाएगा। 

जनपद के सभी स्कूल 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शिवरात्रि 23 जुलाई को है, ऐसे में कांवड़ियों की संख्या और मूवमेंट काफी अधिक रहेगा।

इसके मद्देनजर सुरक्षा, ट्रैफिक और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 24 जुलाई से सभी स्कूल फिर से नियमित रूप से खुल जाएंगे।

बता दें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मेरठ में कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी प्रशासन सतर्क है।

मुजफ्फरनगर में भी इसी तरह 16 जुलाई से स्कूल बंद करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts