फातिमा सना शेख ने आर माधवन को बताया पसंदीदा को-स्टार

मुंबई। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'आप जैसा कोई' के एक्टर आर माधवन उनके पसंदीदा को-स्टार हैं। माधवन की तारीफ करते हुए फातिमा ने उन्हें 'सबसे अच्छा इंसान' भी बताया।
फातिमा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से माधवन के साथ कुछ मजेदार और यादगार पलों की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैडी और फैटी… मेरे सबसे पसंदीदा को-स्टार!”
फातिमा ने पोस्ट में माधवन को शूटिंग आसान और मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
फातिमा ने लिखा, “आपके विनम्र और उदार स्वभाव ने पूरी शूटिंग को आसान और मजेदार बना दिया।”
फातिमा, माधवन की मां के 'सांबर मसाला रेसिपी' और हर सुबह दी जाने वाली 'परफेक्ट फिल्टर कॉफी' के लिए भी आभार जताती नजर आईं। साथ ही उन्होंने सेट पर अक्सर गुलाब जामुन लाने के लिए भी माधवन को धन्यवाद कहा।
'आप जैसा कोई' रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है और इसे करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने बनाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts