ऊर्जा मंत्री के मुरादाबाद कार्यक्रम में दस मिनट तक बिजली गुल में पांच अधिकारी सस्पेंड ,जांच के आदेश
मुरादाबाद। रविवार को गांधी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम उस समय विवाद का केंद्र बन गया जब ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के मौजूद रहने के दौरान बिजली गुल हो गई। करीब 10 मिनट तक कार्यक्रम बाधित रहा, जिससे नाराज मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस लापरवाही पर पीवीवीएनएल (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मुरादाबाद सर्किट हाउस में नगरीय विकास विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने के बाद गांधी पार्क पहुंचे थे। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, बिजली कट गई। कार्यक्रम 10 मिनट तक ठप रहा और मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तत्काल रिपोर्ट तलब की और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
सस्पेंड किए गए अधिकारी:
मुख्य अभियंता – अरविंद सिंघल
अधीक्षण अभियंता (SE) – सुनील अग्रवाल
विद्युत अभियंता (EE) – प्रिंस गौतम
एसडीओ (SDO) – राणा प्रताप
कनिष्ठ अभियंता (JE) – ललित कुमार
एमडी ईशा दुहन का सख्त संदेश
ईशा दुहन ने इस बिजली कटौती को गंभीर सेवा दोष मानते हुए सभी पांचों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता सेवा और निर्बाध आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई
ईशा दुहन इससे पहले भी मेरठ, गाजियाबाद और सहारनपुर जैसे जिलों में कई बिजली अभियंताओं पर सख्त कदम उठा चुकी हैं। वहीं मंत्री एके शर्मा भी लगातार फील्ड निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली और शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं।
संदेश स्पष्ट: लापरवाही नहीं चलेगी
मुरादाबाद की इस घटना ने प्रदेशभर के बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब ज़रा सी चूक भी महंगी पड़ सकती है। सरकार जनता को जवाबदेह और गुणवत्ता पूर्ण सेवा देना चाहती है और इसमें कोई कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment