पंचायत का फैसला 

 हिंदू लड़की से निकाह करने वाले युवक की गांव में एंट्री पर बैन, मुस्लिम परिवार का बहिष्कार

चंडीगढ़। चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में मुस्लिम युवक व हिंदू युवती के निकाह करने के मामले में रविवार काे तीन गांवों की पंचायत ने मुस्लिम परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पंचायत ने युवक व युवती काे अलग-अलग रहने का फरमान सुनाते हुए युवक की गांव में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गांव महराणा के ही लगभग 25 वर्षीय शाहिद ने 3 जुलाई को हिंदू युवती प्रीति ने निकाह कर लिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी 6 जुलाई को हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी। तब से शाहिद के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है।

गांव में शांति बनाए रखने और मामले को पंचायती स्तर पर सुलझाने के लिए सम्मानीय लोग लगातार प्रयास कर रहे थे। परिजनों के समझाने के बाद निकाह करने वाले युवक-युवती ने अलग रहने के लिए अपना शपथपत्र भी दे चुके हैं। इसके बाद दोनों को सेफ हाउस से उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के युवक इस निर्णय से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। वे इस मामले में एक ठोस और स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे। युवाओं की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए रविवार को गांव में यह बड़ी पंचायत बुलाई गई।

इसके बाद इस मामले में रविवार को गांव पातुवास में खेड़ी सनवाल, महाराणा और पातुवास के ग्रामीणों ने पंचायत की, जो करीब 4 घंटे तक चली। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पंचायत स्थल पर पुलिस और मीडिया की एंट्री प्रतिबंधित रखी गई। पंचायत स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके।

इस संबंध में प्रधान कपूर सिंह व धर्मपाल ने बताया क इस पंचायत में विस्तार से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि हिंदू लड़की से शादी करने वाला शाहिद गांव में नहीं घुसेगा। इस बात काे युवक के दादा ने स्वीकार भी कर लिया है। इसके अलावा तीनों गांव के लाेग शाहिद व उसके परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखेंगे। प्रधान धर्मपाल ने बताया कि दोनों लडक़ा-लडक़ी अलग रहेंगे। इससे गांव में शांति बहाल होने और भविष्य में ऐसे तनाव से बचने की उम्मीद बनी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts