एनसीसी के बी व सी प्रमाण पत्र पाकर कैडेट के खिले चेहरे
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, की एनसीसी की दोनों इकाइयों, उद्योग- अकादमिक एकीकरण, कौशल विकास प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में ‘B व C प्रमाण पत्र वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रबंध समिति की सदस्या शबनम आनंद नाथ, प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी एवं पूर्व मेजर संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम लखनपाल का स्वागत एनसीसी कैडेट्स ने पौधा भेंट करके किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी ‘B’ एवं ‘C’ सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके कैडेट्स को सम्मानित करना था। इस कार्यक्रम में लगभग 90 कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिन्होंने अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करते हुए यह उपलब्धि अर्जित की। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शबनम आनंद नाथ ने अपने संबोधन में कहा कि "एनसीसी कैडेट्स हमरे देश की अमूल्य धरोहर है। ये आपदा को अवसर में बदलने की भरपूर क्षमता रखते हैं।" प्रो. पूनम लखनपाल ने कहा कि, “एनसीसी जीवन में नेतृत्व, आत्मविश्वास और सेवा की भावना को मजबूत करता है। यह केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का आधार है।” प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि "एनसीसी कैडेट्स हमारे महाविद्यालय की शान हैं। अनुशासन और देशभक्ति के साथ ये छात्राएँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखती हैं।” साथ ही साथ एनसीसी एल्युमिनाई मीट का भी आयोजन किया गया जिसमें एक्स कैडेट्स लाइबा, पायल आदि ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। समारोह के सफल आयोजन में मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी, सीटीओ प्रियंका, ओएनओआई स्वाती मिश्रा,लाइबा, कुणाल तथा छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षकाएँ, कैडेट्स तथा अन्य छात्राएँ उपस्थित रहीं। समारोह का समापन "जय हिन्द!" के नारों के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment