कांवड़ शिविरों का मंडलायुक्त व डीएम ने किया निरीक्षण 

 मेरठ। शनिवार मंडलायुक्त व डीएम ने कांवड़ मार्ग पर कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने शिव भक्तों से वार्ता की। 

 पल्लवपुरम मिलांज के सामने ॐकावड़ सेवा शिविर में कमिश्नर  ,जिलाधिकारी  ,मुख्य विकास अधिकारी , एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के वींसी  पहुंचे। 

 कमिश्नर मेरठ एव जिलाधिकारी ने पल्लव पुरम क्षेत्र के काव्ण मार्ग का निरीक्षण किया इसी दौरान पल्लव पुरम में मिलाज मॉल के समीप सुधीर रस्तोगी द्वारा संचालित ओम कावण शिविर में सरकारी आमला पहुंचा।  वहां उन्होंने शिविर की जानकारी ली  एंव भोले भक्त कावरियों से भी वार्ता कर जानकारी ली। किसी भी प्रकार से मार्ग में कठिनाई होने पर निकट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने को कहा साथ ही अधिकारियों ने सभी शिव भक्तों को भोजन सेवा भी किया ।शिविर संचालकों सुधीर रस्तोगी शिप्रा रस्तोगी, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, सहित अन्य उपस्थित सेवादारों ने सभी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts