51.85 करोड़ से बदलेगी मेडिकल कॉलेज की सुरत 

65 साल पुरानी सीवर लाइन व बिजली की फिटिंग बदली जाएगी 

33 करोड़ की लागत से बनेगी नई बिल्डिंग , सुरक्षा को लेकर गार्डों की संख्या बढाई 

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॅालेज के दिन संवरने वाले है। शासन से मिले 51.85 करोड़ की लागत ने नये विभाग खोलने के लिए नयी बिल्डिंग के साथ  65 साल पुरानी सीवर लाइन व बिजली की फिटिंग को बदला जाएगा। मरीजों की सुरक्षा के लिए मेडिकल कालेज को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। 280 कैमरों से कंट्रोलरूम से मॉनेटिरंग की जा रही है। मारपीट हंगामे की घटनाओं को रोकने के लिए 96 अतिरिक्त गार्ड को तैनात किया गया है। 

 मीडिया को जानकारी देते हुए प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने बताया कि लंबे समय चली आ रही मांग को शासन ने पूरा कर दिया है। 33 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज में दो नये विभाग यूरोलाॅजी व ट्रांसलाॅजी विभाग खोले जाएंगे। जिसका निर्माण शीघ्र किया जाएगा।  इस सत्र से दो नए विभागों के साथ पीजी में चार नए कोर्सेस की शुरूआत होने जा रही है। वहीं कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सुरक्षा को लेकर भी मेरठ मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त हो रहा है।

उन्होंने बताया मेडिकल काॅलेज में 65 साल पूर्व सीवर लाइन व बिजली की फिटिंग की गयी थी। जिसके कारण आए दिन पेशानी का सामने करना पड़ता था। अब इनका बदलने के शासन ने बजट जारी कर दिया है। उन्होनें बताया कि 2.35 करोड़  की लागत से स्ट्रीट लाइन व पुराने हो चुके ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। वही अन्य बजट से मेडिकल काॅ़ॅलेज की पुरानी सीवर लाइन को बदला जाएगा। जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। 

कॉलेज में बनाया गया सीसीटीवी कंट्रोल रूम

प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल में सुरक्षा एक अहम मुद्दा है इसमे हुई चूक के कारण पहले भी कई शर्मनाक मामले सामने आए हैं। इसी का ध्यान रखते हुए कॉलेज और अस्पताल में मरीज, तीमारदार , स्टाफ और बच्चों की सुविधा को देखते हुए सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 24 घंटे हर जगह लगे कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

तीमारदारों के बनेंगे पास सुरक्षाकर्मी भी बढ़ेंगे

सुरक्षा में काेई चूक न हो इसके लिए तीमारदारों के पास मरीज को भर्ती करते समय ही बना दिए जाएंगे। लगभग 2000 से ज्यादा लोग मेडिकल के परिसर में रोजाना आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 96 सुरक्षाकर्मी भी और बढ़ाए जाएंगे।

अवैध एम्बूलेस पर कार्रवाई के लिए आरटीओ को लिखा लैटर 

 प्रचार्य डा आर सी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के बाहर खडी प्राइवेट अवैध एम्बूलेंस पर कार्रवाई करने के लिए आरटीओ को लैटर लिखा गया है इसके अतिरिक्त बंदरों को पकडने के लिए नगरायुक्त को लैटर लिखा गया है। 


 जन्दी लागू मेडिकल कॉलेज में ड्रेस कोड़ 

 प्रचार्य ने बताया हंगामे को देखते हुए  मेडिकल कालेज में जल्दी ही ड्रेस कोड़ लागू किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनायी जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts