जल चढ़ाने जा रहे है कावड़िए के साथ मारपीट जल हुआ खंडित
_पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, गांव में तनाव
मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जलालपुर में जल चढ़ाने मंदिर जा रहे कांवड़िए को रास्ते में रोककर दूसरे समुदाय के युवकों ने की मारपीट जल हुआ खंडित। शोर शराबे की आवाज सुनकर जैसे ही वहां आसपास के लोग आए आरोपी भाग गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना पुलिस करते हुए व आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
जलालपुर निवासी कावड़िए अंकित ने बताया कि वह मंगलवार को अपने साथियों के साथ कावड़ लेकर के गांव के रास्ते से जा रहा था। तभी पीछे से दो बाइक पर पांच लोग सवार होकर होरन बजाते हुए आ रहे थे जिन्हें साइड न मिलने की वजह से कासुनी हो गई थी। लोगों द्वारा समझाने के बाद वह लोग चले गए थे। बुधवार को जब वह गांव के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहा था तो रास्ते में साहिल आकिब आफताब जुबेर बिलाल ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे।जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके चलते उसका जल गिरकर खंडित हो गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग आ गए। आरोपी अपनी तरफ पब्लिक को आता देख वहां से भाग गए। पीड़ित कावड़िए ने इस बात की सूचना डायल 112 को देते हुए गांव के लोगों को दी। सूचना लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस बात को देखते हुए गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली व लोहिया नगर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे कांवड़िए व क्षेत्र को लोगों को समझने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए व एकत्र होकर थाने पहुंचे। जहां पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दी। पुलिस ने आरोपियों की खिलाफ छापामारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक अन्य साथी फरार है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सीओ कोतवाली आशुतोष का कहना है जल खंडित को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई थी। आरोपियों को पकड़ लिया गया है जिनसे से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment