'इत्ती सी खुशी' के जरिए सुम्बुल तौकीर कर रही टीवी पर वापसी

मुंबई । टीवी सीरियल 'इमली' में अपने किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर नए शो 'इत्ती सी खुशी' में नजर आने वाली हैं। इस शो को लेकर वह काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वे लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। एक इंटरव्यू में सुम्बुल तौकीर ने नए शो 'इत्ती सी खुशी' और टीवी पर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि अब सबके साथ 'इत्ती सी खुशी' का पहला लुक शेयर कर पा रही हूं। मैं काफी समय से किसी ऐसे शो का इंतजार कर रही थी, जो मेरे दिल के करीब हो और अब मुझे ऐसा प्रोजेक्ट मिल गया है।
नए टीवी शो 'इत्ती सी खुशी' की कहानी अन्विता दिवेकर नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी जिंदगी में तूफान तब आता है, जब उसकी मां की अचानक मौत हो जाती है। इसके बाद अन्विता अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले लेती है। उसके पिता को शराब की बुरी लत है, जिसके चलते वह परिवार का ध्यान रख पाने में असमर्थ है। ऐसे हालात में अन्विता ही अपने घर और परिवार को संभालती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts