सुरक्षा व्यवस्था ऐसी परिंदा भी पर न मार सके 

 जलाभिषेक पर काली पल्टन मंदिर की  थ्री लेयर सुरक्षा होगी

चप्पे चप्पे पर एटीएस की  पैनी नजर, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी 

मेरठ। बुधवार को शहर के ऐतिहासिक बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से थ्री लेयर सुरक्षा प्लान बनाया गया है। आउटर, इनर व आइसोलेशन कार्डन के अनुसार फोर्स तैनात की गई है। मंदिर के गर्भगृह से लेकर परिसर और बाहर मुख्य मार्गों तक भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। अफसरों की मानें तो जमीन से लेकर आसमान  तक चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।

शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िया औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इनमें ऐसे कांवड़िया की संख्या भी काफी अधिक होती है जो हाजरी का जल चढ़ाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। एक दिन पहले से ही यहां शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। इसी को ध्यान में रखते हुए थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। प्रवेश व निकासी के लिए एक एक मार्ग तैयार किया गया है, जहां राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहकर व्यवस्था संभालेंगे।

एटीएस के साथ तैनात रहेगी पुलिस

मंदिर परिसर की सुरक्षा का मुख्य दायित्व एटीएस संभालेगी। यहां एटीएस कमांडो तैनात रहेंगे। गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर तक पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी। गर्भगृह में सादे कपड़ों में महिला पुलिस तैनात होगी।

मंदिर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी

मंदिर के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां पुलिस के अलावा आरआरएफ और आरएएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पुलिस लाइन से भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सेना की क्यूआरटी भी अपने ड्रोन से निगरानी करती रहेगी।

9 स्थानों पर की गई है बैरिगेटिंग

नैंसी चौराहा सर्कुलर रोड, बालाजी मंदिर वेस्ट एंड रोड, शिवचौक आबूलेन, हनुमान चौक बाम्बे बाजार, दर्शन एकेडमी, पार्किंग नैन्सी चौराहा रोड, रैम ऑफिसर्स मैस, गोल्डन पार्क तिराहा और दीवान स्कूल तिराहा पर बैरिगेटिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

मंदिर में बने कंट्रोल रूम से निगरानी

औघड़नाथ मंदिर के प्रथम तल पर सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां लगी स्क्रीनों से जिलेभर के 500 सीसीटीवी कैमरे जुड़े रहेंगे। किस रास्ते पर कितनी भीड़ है, कहीं जाम तो नहीं लग रहा या किसी अन्य तरह की दिक्कत तो नहीं, यहां से इस पर नजर रखी जाएगी।

500 मीटर के दायरे में नहीं चलेंगे वाहन

औघड़नाथ मंदिर की तरफ आने वाले रास्तों पर कोई वाहन नहीं चलेगा। 500 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह सभी वाहन मंदिर की ओर आने वाले तीनों रास्तों पर बनाई गई पार्किंग में खड़े होंगे।

- एक यूनिट एटीएस

- दो कंपनी आरएएफ

- तीन कंपनी पीएसी

- दो एडिशनल एसपी

- आठ सीओ

- 15 इंस्पेक्टर

- 40 सब इंस्पेक्टर

- 200 कांस्टेबल

- 80 महिला कांस्टेबल

- 500 होमगार्ड

- 500 पीआरडी जवान

औघड़नाथ मंदिर पर रहेगी कड़ी सुरक्षा...

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार - जलाभिषेक को लेकर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। गर्भगृह से लेकर मंदिर के प्रमुख रास्तों तक पुलिस की नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है, जिनमें एटीएस, आरएएफ व पुलिस मुख्य भूमिका निभाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts