मोहिउद्दीनपुर में महिलाओं को मिला कुटीर उद्योग का संबल

     -'कर्मणि' ब्रांड के तहत मसाला उद्योग की शुरुआत

   -ग्राम महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना लक्ष्य: विजय नामदेव

मेरठ। ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक सराहनीय पहल की गई, जिसके तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद इंपिरियल एवं रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को मसाला पीसने की मशीनें वितरित की गईं।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें मसाला उद्योग से जोड़कर स्थायी स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। महिलाएं अब मसालों का निर्माण, पैकेजिंग और 'कर्मणि' ब्रांड के तहत बाजार में विपणन कर सकेंगी, जिससे उन्हें आय का सशक्त माध्यम प्राप्त होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

ग्राम पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, प्रोजेक्ट चेयर अंकिता शास्त्री, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता मोहिंद्र, रोटरी अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, वरुण शर्मा और ग्राम प्रधान विजय नामदेव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

डॉ. तोमर ने कहा कि जब ग्रामीण महिलाएं सशक्त होती हैं तो समाज, जिला और राज्य भी सशक्त बनता है। योगी सरकार की योजनाएं अब धरातल पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं और मोहिउद्दीनपुर इसका उदाहरण बन रहा है।

ग्राम प्रधान विजय नामदेव ने बताया कि गांव में वर्तमान में 22 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिन्हें मसाला, अचार, चप्पल निर्माण और पैकेजिंग जैसे कार्यों का प्रशिक्षण मिल चुका है। रोटरी क्लब ने तकनीकी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान कर इस अभियान को सशक्त बनाया है।

प्रोजेक्ट चेयर अंकिता शास्त्री ने बताया कि 'कर्मणि' ब्रांड के तहत तैयार उत्पादों को बाज़ार में एक नई पहचान मिलेगी, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी और ग्रामीण उद्यमिता को नया आयाम मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts