'अनुपमा' में परी का किरदार मिलना सरप्राइज था : इशिता दत्ता
मुंबई। टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' में परी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बताया कि जब वह शो के प्रोड्यूसर से मिली थीं, तो उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस शो में काम मिलेगा। उनके लिए परी का रोल मिलना एक सरप्राइज जैसा था।
इशिता दत्ता का किरदार काफी चुलबुली और नेक दिल वाली लड़की का है, जिसके चलते लोग उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि परी का रोल निभाना उनके लिए बेहद खास और मजेदार रहा। उन्हें इस किरदार में काम करने में खुशी भी महसूस हुई और एक गहरी सीख भी मिली।
इशिता ने कहा, ''मुझे परी की सकारात्मक सोच और संस्कार काफी पसंद हैं, जो अनुपमा के मार्गदर्शन से प्रेरित हैं। जिंदगी में मुश्किलों के बावजूद, परी हमेशा आत्मविश्वास से भरी रहती है और सही बात के लिए हमेशा डटकर खड़ी होती है। परी का आत्मविश्वास और मुश्किलों का सामना करने की ताकत को पर्दे पर दिखाना मुझे सुकून भरा एहसास देता है। मैं इस किरदार को पाकर आभारी महसूस कर रही हूं।''
'अनुपमा' स्टार प्लस पर रात 10 बजे प्रसारित होता है।
No comments:
Post a Comment