कांवड़ शिविर में चोरी करता युवक दबोचा
एक कांवड़िये का बैग खोलकर निकाल रहा था सामान, पुलिस ने छोड़ा
मेरठ। कंकरखेड़ा में कांवड़ियों ने एक चोर को रंगेहाथो दबोचकर धुन दिया। वह कांवड़ शिविर में ठहरे कांवड़िये का बैग खोलकर सामान चुरा रहा था। आरोपी युवक के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है।
कंकरखेड़ा में हाईवे पर कैलाशी हॉस्पिटल के सामने कांवड़ शिविर चल रहा है। गुरुवार को काफी संख्या में कांवड़िये यहां रुके हुए थे। इसी दौरान एक युवक यहां पहुंचा। उसने नजर बचते ही एक कांवड़िये का बैग खोल लिया और सामान चुराने लगा। तभी बैग के असल मालिक की नजर पड़ गई और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद वहां मौजूद कांवड़ियों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी। कांवड़ शिविर में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग मारपीट होते देख बीच बचाव के लिए पहुंचे और आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाया। हंगामे की सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। कांवड़ियों ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। साथ ही वह सामान भी दिखाया जो आरोपी के पास से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने आ गयी। आरोपी युवक की पहचान ब्रह्मपुरी के रामकुमार के रूप में हुई है।
कांवड़ियों की जुटी भारी भीड़
कांवड़ शिविर में चोरी का जिसे भी पता चला, वह गुस्से से भर गया। पीछे से आ रही कांवड़ियों की एक बड़ी टोली भी रूक गई और आरोपी को सबक सिखाने की बात करने लगी। इसके बाद शिविर संचालकों व पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से भेज दिया। काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
फैंटम पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
कंकरखेड़ा थाने की फैंटम पुलिस आरोपी युवक को लेकर वहां से निकल गयी। चर्चा है कि फैंटम ने बीच रास्ते में ही आरोपी को छोड़ दिया और थाने तक नहीं ले गई। एसएचओ विनय कुमार ने भी मामले से अनभिज्ञता जताई है।
No comments:
Post a Comment