भारत और फ्रांस ने कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
मेरठ : शिक्षा और कार्यबल विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत सरकार और फ्रांस सरकार ने कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, जयन्त चौधरी की उपस्थिति में 22 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित भारत स्किल नेक्स्ट 2025 कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ।
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, जयन्त चौधरी ने कहा फ्रांस के साथ यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) एक वैश्विक और भविष्य के लिए तैयार वर्कपोर्स के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फ्रांस के कैम्पस डेस मेटीर्स और भारत के डीजीटी के बीच हमारी साझेदारी को औपचारिक रूप देने से हम व्यावसायिक शिक्षा में सार्थक सहयोग के लिए एक मजबूत संस्थागत सेतु बना रहे हैं। हमारा साझा लक्ष्य केवल जानकारी और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे अवसरों का निर्माण करना है जो कौशल, गरिमा और इनोवेशन को राष्ट्रीय प्रगति के केंद्र में रखें। हम मिलकर उस प्रतिभा में निवेश कर रहे हैं जो आने वाले भारत और विश्व को आकार देगी।
फ्रांस के भारत में राजदूत थियरी माथू ने कहा आपसी सम्मान और साझा आकांक्षाओं पर आधारित यह व्यावसायिक शिक्षा में साझेदारी भारत-फ्रांस साझेदारी का श्रेष्ठ उदाहरण है। यह समझौता ज्ञापन केवल एक औपचारिक दस्तावेज नहीं है, यह युवाओं को सशक्त बनाने, इनोवेशन को बढ़ावा देने, और सामाजिक गतिशीलता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा भविष्य तैयार करना है जहां कौशल गरिमा, अवसर और समावेशी विकास के साधन बनें।
यह साझेदारी भारत और फ्रांस के बीच संबंधों के एक नए युग का संकेत देती है। यह दीर्घकालिक सहयोग की उस मज़बूत नींव पर आधारित है, जिसकी शुरुआत 1966 में सांस्कृतिक और तकनीकी सहयोग पर हुए समझौते से हुई थी। हाल के वर्षों में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई संयुक्त घोषणाओं ने इस साझेदारी को और मजबूत किया है।
No comments:
Post a Comment