अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एक और बड़ा हादसा होते-होते बचा, 900 फीट नीचे आया विमान
नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे के बाद एअर इंडिया एक और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गई। 14 जून, 2025 को दिल्ली से वियना के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 777 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद 900 फीट तक नीचे आ गया। इस दौरान पायलटों को स्टॉल वार्निंग और ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी अलर्ट मिला, जिसके बाद स्थिति को संभालते हुए विमान को सुरक्षित ऊंचाई पर लाया गया।
घटना उस समय हुई जब दिल्ली में तेज तूफान और खराब मौसम के बीच विमान ने रात 2:56 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ मिनटों में ही विमान संतुलन खोने लगा, जिससे “स्टिक शेकर अलार्म” और “डू नॉट सिंक कॉशन” एक्टिव हो गया। दोनों पायलटों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया।
एअर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है। एअरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, “डीजीसीए को मामले की सूचना दे दी गई है और फ्लाइट रिकॉर्डर से डाटा लेकर जांच शुरू की गई है।”
गौरतलब है कि यह घटना अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दो दिन बाद हुई है, जिसमें एक यात्री को छोड़ बाकी सभी की मौत हो गई थी। इस नई घटना ने एअर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।बावजूद इसके, विमान 9 घंटे 8 मिनट की उड़ान के बाद सुरक्षित रूप से वियना में उतरा। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment