वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। इस साल ऋतिक रोशन और एनटीआर, दोनों ही अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। वॉर 2 का ट्रेलर आज खासतौर पर लांच किया गया है, जिससे भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारों ऋतिक रोशन और एनटीआर की 25 साल की विरासत का जश्न मनाया जा सके।

‘वॉर 2’ के ट्रेलर की शुरूआत में गूंजता हुआ एक डायलॉग सुनाई देता है, मैं अपनी पहचान, अपना नाम, अपना परिवारज् सब त्याग कर एक छाया बनूंगा। वॉर 2 में मुकाबला है कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) और वीरन रघुनाथ (जूनियर एनटीआर) के बीच और ट्रेलर साफ कर देता है कि दोनों के बीच जो टकराव होगा वह विस्फोटक होगा। ट्रेलर में कियारा आडवाणी की भी झलक है। फिल्म वॉर 2 आने वाली 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts