सौरभ हत्याकांड में मॉ की गवाही की बारी 28 को होगे बयान 

मेरठ।मेरठ के बहुचर्चित सौरभ मर्डर केस में ट्रायल कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है। अब तक मृतक सौरभ के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब मां रेणू देवी की गवाही की बारी है।

21 जुलाई को रेणू देवी डीजे कोर्ट में पेश हुई थीं, लेकिन मंगलवार को उनकी गवाही नहीं हो सकी। वजह यह रही कि मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की वकील रेखा जैन ने कोर्ट से समय मांगा। अदालत ने उनकी मांग स्वीकार कर 28 जुलाई की तारीख तय की है।

मंगलवार को आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेल से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में रेणू देवी की गवाही से पहले ही आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की वकील रेखा जैन ने बहस के लिए असमर्थता जताई। इस पर जिला जज संजीव पांडे ने अगली सुनवाई की तारीख तय की।

अब तक इन लोगों के दर्ज हो चुके हैं ये बयान

सौरभ हत्याकांड का ट्रायल जिला जज संजीव पांडे की कोर्ट में चल रहा है। ट्रायल में पहले सभी 36 गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट में मुकदमे के वादी मृतक सौरभ के भाई बबलू की गवाही हो चुकी है। बबलू की गवाही पर बचाव पक्ष के वकील बहस कर चुके हैं। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करने वाले ब्रह्मपुरी थाने के हेडमोहर्रिर (हेड कॉन्स्टेबल) बृजेश कुमार के भी बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं।

क्या है मामला?

सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस की जांच और साक्ष्यों के बाद कोर्ट में मामला विचाराधीन है। अब इस केस में मां रेणू देवी की गवाही को काफी अहम माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts