20459 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ -एआरओ की परीक्षा 

 शहर के 58 केन्द्रों पर किया परीक्षा का आयोजन 

मेरठ। रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच 58 केन्द्रों पर आयोजित की गयी।   27,960  पंजीकृत परीक्षाथियों में से 20459 छोड़ दी। कुल 7477 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे । परीक्षा देने वालों का प्रतिशत 26.77 रहा। 

परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित हुई । इससे पूर्व  सुबह 8.30 बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना आरंभ हो गया था। शहर में परीक्षा के 58 केन्द्र बनाए गये थे। प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए व्यापक और कड़े इंतजाम किए ।  परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 2,382 केंद्रों पर आयोजित की गयी। 

सेंट जाेसेफ इन्टर कॉलिज और कृष्णा पब्लिक स्कूल में तीन स्तरों में मेटल डिटेक्टर से चैकिंग की गयी। अभ्यर्थियों के जूते उतारकर और महिलाओं के बाल खोल कर चैकिंग की गयी।अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक चली। इसके बाद 9:15 बजे तक बायोमेट्रिक सत्यापन और आइरिस कैप्चरिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी।अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने नही दिया गया । यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर गहन तलाशी (फ्रिस्किंग) की व्यवस्था की गई है।

प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और पारदर्शिता

परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों के लिफाफे अभ्यर्थियों के सामने ही परीक्षा कक्ष में खोले गये। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि प्रश्नपत्रों का बॉक्स खोलने के लिए परीक्षा शुरू होने से 55 मिनट पहले एक विशेष मोबाइल कोड जारी किया गया था।

इस कोड के आधार पर दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के बाद ही लिफाफा खोला गया । प्रश्नपत्रों को त्रिस्तरीय लॉक और टेम्पर्ड प्रूफ पैकिंग के साथ सुरक्षित गोपनीय बक्सों में रखा गया , और इनके ट्रांजिट से लेकर परीक्षा केंद्र तक की पूरी प्रक्रिया में सीसीटीवी निगरानी और सशस्त्र गार्ड की तैनाती सुनिश्चित की गई।

नकल रोकने के लिए तकनीकी और प्रशासनिक इंतजाम

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), फेस रिकग्निशन, और सीसीटीवी निगरानी का उपयोग किया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक पहचान और आइरिस कैप्चरिंग अनिवार्य की गई ।

परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक व्यवस्था

मेरठ के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 50% बाहरी और 50% स्थानीय कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए । हर केंद्र पर दो व्यवस्थापक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts