जब पिता की जान बचाने के लिए  10 साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया, जानिए 

आगरा ,एजेंसी। क्या आपने सुना है कि एक मासूम बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया हो. नहीं सुना होगा, लेकिन ऐसा यूपी  के आगरा में हुआ है। आगरा में चंबल नदी किनारे अपने पिता की जान बचाने के लिए एक 10 साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया। मगरमच्छ ने बच्चे के पिता के पैर को दबा लिया और नदी में खींचने लगा, तब बच्चे ने अद्वितीय साहस दिखाया और पिता को बचाने की खातिर मगरमच्छ से भिड़ जाने का फैसला किया।

 पूरा मामला जिले के बासौनी के गांव झरनापुरा हरलालपुर के पास चंबल नदी का है। यहां किसान वीरभान (35) शुक्रवार दोपहर को नदी के पास अपने बेटे अजय और बेटी किरन के साथ पानी भरने गया था। किसान ने नदी के भीतर जैसे ही बोतल डुबोई, तभी पानी में छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ किसान का पैर पकड़कर नदी में खीचने लगा। मगरमच्छ के हमले के बाद किसान चीखा।

बेटे के हमलों के बाद मगर ने छोड़ा पिता का पैर

किसान की चीन सुनकर उसके बेटा और बेटी ने भी शोर मचाया।  इसी दौरान किसान के बेटे अजय ने बबूल के मोटे डंडे से मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। बेटे के लगातार हमलों के बाद मगरमच्छ ने उसके पिता का पैर छोड़ दिया और फिर डंडा मार रहे बच्चे पर ही हमला कर दिया। इसके बाद अजय ने किसी तरह खुद को मगरमच्छ के हमले से बचाया और भाग निकला।

किसान के पैरों में मगरमच्छ के दातों से गहरा घाव

इतनी देर में किसान भी नदी से निकलकर भागा।किसान पर मगरमच्छ के हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी पहुंच गए।  ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से किसान को इलाज के लिए आगरा के बाह प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया, जहां से किसान को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts