मेरठ कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स को मिली स्थाई मान्यता

मेरठ। मेरठ कॉलेज के लिए बुधवार का दिन खुशी के दिन के साथ आरंभ हुआ । कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस को स्थाई मान्यता मिल गयी है। सीसीएसयू ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। 

3 वर्ष पहले डॉ. ओ.पी. अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह के कार्यकाल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12वीं पास खिलाड़ियों हेतु बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स नामक 3 वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया था। यह पाठ्यक्रम खिलाड़ियों के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसमें उन्हें शारीरिक शिक्षा एवं खेलों से संबंधित विषय ही पढ़ने होते हैं। इस वर्ष सचिव विवेक गर्ग एवं प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह के कार्यकाल में इस पाठ्यक्रम की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से स्थाई मान्यता प्राप्त हो गई है। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल, प्रबंध समिति के सचिव श्री विवेक गर्ग और प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो योगेश कुमार, डॉ विपिन, डॉ संदीप आदि को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts