कानपुर में बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, शव दीवान में छिपाया, प्रॉपर्टी विवाद की भी आशंका

कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवनगर इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 38 वर्षीय महिला उर्मिला राजपूत की हत्या कर दी गई। उनका शव घर के दीवान के अंदर मिला। पुलिस ने महिला के दोनों बेटों कन्नू और कौटिल्य राजपूत को हिरासत में लिया है। छोटा बेटा हाईस्कूल का छात्र है, जबकि बड़ा इंटरमीडिएट में पढ़ता है।

पुलिस के अनुसार, घटना की वजह मामूली घरेलू विवाद बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला के छोटे बेटे ने तेज आवाज में गाने बजाने पर मां द्वारा डांटने और स्पीकर तोड़ने पर गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। उसने मां के दुपट्टे से गला घोंट दिया और शव को दीवान में छिपा दिया।

पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, तो आरोपी बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि मां बीपी की दवा लेकर आराम कर रही थीं। वह बर्तन धोते हुए तेज आवाज में म्यूजिक सुन रहा था। मां ने नाराज होकर स्पीकर तोड़ा और उसे थप्पड़ मार दिया। गुस्से में आकर उसने मां को धक्का दिया, जिससे वह गिर गईं और फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया।

मृतका की बड़ी बहन ने इस घटना को लेकर गहरी आशंका जताई है। उनका कहना है कि अकेला 16 साल का लड़का 90 किलो वजनी महिला की हत्या कर शव को दीवान में नहीं छिपा सकता। उन्होंने महिला के दूसरे पति पर संदेह जताते हुए कहा कि वह संपत्ति हड़पने की नीयत से ऐसा कर सकता है। मृतका के पास क्षेत्र में तीन प्लॉट हैं और पहले भी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो चुका है।

विशेषज्ञों के अनुसार, कम उम्र के बच्चों में इंटरनेट, सोशल मीडिया और हिंसक ऑनलाइन गेम्स की लत, उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर बना रही है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय चौधरी ने बताया कि मोबाइल की अधिकता से बच्चों में आक्रामकता और सामाजिक दूरी बढ़ रही है, जो इस तरह की घटनाओं को जन्म दे सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts