चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

नई दिल्ली एजेंसी)।देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। गुजरात की 2, केरल , पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर मतदान जारी है। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। उपचुनाव का रिजल्ट 23 जून को आएगा।
गुजरात और पंजाब में मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में है। केरल में कांग्रेस लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि बंगाल में दोनों का गठबंधन है।
गुजरात की कडी सीट से भाजपा विधायक पंजाबभाई सोलंकी का फरवरी में निधन हो गया था। जिसके चलते सीट खाली हुई थी। विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई गंडूभाई ने 13 दिसंबर 2023 को पद से इस्तीफा दे दिया था। वह आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उपचुनाव में आप ने गोपाल इटालिया को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा से किरीट पटेल प्रत्याशी हैं।
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का इसी साल जनवरी में निधन हुआ था। इस सीट पर 14 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का 2 फरवीर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। तब से यह सीट खाली थी। टीएमसी ने इस सीट से नसीरुद्दीन की बेटी अलीफा अहमद को कैंडिडेट बनाया है, जबकि बीजेपी ने आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख चुनावी मैदान में हैं।
केरल की नीलांबुर सीट से वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा के समर्थन से विधायक बने स्वतंत्र उम्मीदवार पीवी अनवर ने सीएम पिनाराई विजयन से मतभेद के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts