माफिया अतीक के बेटे की बैरक में मिली नकदी

 नैनी जेल के जेलर और चीफ वार्डन सस्पेंड
प्रयागराज (एजेंसी)।
केंद्रीय कारागार नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास से नकदी मिलने के मामले मे जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए डिप्टी जेलर और एक चीफ वार्डन को डीआईजी जेल ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बीती रात की गई है।

गौरतलब है कि डीआईजी जेल ने मंगलवार को अली की बैरक की तलाशी की थी। बता दें केंद्रीय कारागार नैनी में माफिया अतीक अहमद का बेटा अली बीते कई वर्षों से बंद है। जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे हाई सिक्योरिटी सेल में रखा हुआ है। साथ ही सेल की निगरानी के लिए 24 घंटे बंदी रक्षों की तैनाती की गई है।
हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अली से बीते कई वर्षों से कोई मिलने नहीं आता है। कभी-कभी उसके अधिवक्ता उससे मिलने आते हैं। ऐसे में उसके पास नगदी कैसे पहुंची इसकी जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार को आनन फानन में उसके कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 1100 रुपये बरामद किए गए।
जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बुधवार की रात डिप्टी जेलर कांति देवी और चीफ वार्डन संजय द्विवेदी पर कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है। जेल प्रशासन का कहना है कि अली अहमद से कोई मिलने नहीं आता है। कभी-कभी उसके अधिवक्ता उससे मिलने आते हैं। उसके पास नगदी कैसे पहुंची यह जांच का विषय है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts