मेडिकल कॉलेज से फरार बंदी सहारनपुर से गिरफ्तार
पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम,
पुलिस अभिरक्षा में हुआ था फरार 5 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
मेरठ। मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार कैदी मुसाहिब उर्फ लंबू को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फरार बंदी पर 50 हजार रुपए का इनाम था। सहारनपुर और मेरठ पुलिस ने फरार बंदी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा था। जिसको मेरठ की एसटीएफ और पुलिस तलाश कर रही थी। मामले में एक दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना देहात कोतवाली के नंदी फिरोजपुर में सात फरवरी 2024 को ट्रक चालक वसीम निवासी ततारपुर गंगोह की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो 15 नवंबर 2024 को हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों मुसाहिद उर्फ लंबो, परवेज उर्फ मोंटी, जुल्फान उर्फ बुड्ढी और सोनू उर्फ नरेंद्र को अरेस्ट किया था। आरोपी का गैंग लड़कियों के वेष में राहगीरों से लूटपाट करता था।
मुख्य आरोपी मुसाहिद तभी से सहारनपुर जेल में बंद था। 24 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से दरोगा राजकुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल आदित्य, देवेंद्र कुमार और नितिन कुमार को तैनात किया गया था।
हालांकि 19 जून की सुबह ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजकुमार जब बंदी के कमरे में गए तो पाया कि मुसाहिद अपने बेड से गायब था। पुलिस ने अस्पताल और आसपास के इलाके में तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चल सकता था।पुलिस के अनुसार, बदमाश मुसाहिद वहां से फरार हुआ था। उसकी किसने मदद की थी। इसकी जांच चल रही है। जांच में जो भी सामने आएगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इतने दिन वो कहां रहा, इसकी अभी जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment