मैन्युफैक्चरिंग डेट से पहले  एनर्जी ड्रिक की बाजार में बिक्री 

 छापेमारी में पकड़ा गया खेल, जांच के लिए भेजे सेंपल 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के आशियाना कॉलोनी स्थित रोलर ट्रेंड के गोदाम पर फूड विभाग ने  छापा मारा। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां रोला एनर्जी ड्रिंक की बिक्री हो रही है।जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। एनर्जी ड्रिंक पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 28 जून 2025 अंकित थी, लेकिन यह पेय 26 जून 2025 को ही बाजार में उपलब्ध था। यानी उत्पाद को बनने की तारीख से पहले ही बेचा जा रहा था।गा।

फूड विभाग की टीम को रात में सूचना मिली थी कि आशियाना कॉलोनी के पुराना कमेला स्थित गोदाम में यह एनर्जी ड्रिंक बेची जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने छापेमारी की और मौके से एनर्जी ड्रिंक के सैंपल लिए।फूड विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनी जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही है। विभाग कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts