मुडांली में घर जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या
बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
चेहरे और माथे पर मारी गोली
मेरठ। बीती देर रात थाना मुडांली के जिसोरा गांव में मेडिकल स्टेार बंद कर घर जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी । घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
जिसौरा निवासी 32 वर्षीय माहिर गांव में मेडिकल स्टोर चलाते थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने माहिर को रोक लिया।इससे पहले माहिर कुछ समझ पाता। आरोपियों ने माहिर के माथे पर गोली मार दी। फिर उसके चेहरे पर दूसरी गोली मारी। आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शक के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला मुंडाली थाना क्षेत्र का है।
बोले अधिकारी
एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार से बातचीत और शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम को खुलासे और आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment